अपनी वेबसाइट और ब्लॉग पर Google adsense का अप्रूवल लेने की 10 टिप्स | गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल कैसे लें?

अपनी वेबसाइट और ब्लॉग पर Google adsense का अप्रूवल लेने की 10 टिप्स | गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल कैसे लें?
अपनी वेबसाइट और ब्लॉग पर Google adsense का अप्रूवल लेने की 10 टिप्स | गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल कैसे लें?


Google adsense का approval अपनी वेबसाइट और ब्लॉग पर कैसे लें? ये एक बड़ा सवाल रहता है क्यूंकि बिना इसके आपकी वेबसाइट का कोई फायदा भी नहीं है इसलिए ये सवाल जरूरी है और आज मैं अपना experience से बताऊंगा की कैसे आपको बिना किसी को पैसे दिए ही आप गूगल adsense का approval free में लें सकते बस आपको मेरी बताई हुई 10 टिप्स को ध्यान से लागू करना होगा और आप भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग से लाखों की कमाई कर पाओगे देखिये अगर आप इससे पढ़ रहे तो इसके बाद मैं आपको पूरी गारंटी से कहता हूँ की आपको और कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्यूंकि यही सारे तरीके मैंने भी अपनाये है 


Google Ad sense क्या होता है? 


देखिये अब आप सबसे पहले जन लीजिये की ये होता क्या है और काम कैसे करता है क्यूंकि बिना ये जाने आपको अप्रूवल का फायदा नहीं होगा

तो ये एक google का प्रोडक्ट है  जिसमे बड़ी बड़ी कंपनी आकर अपने ads या विज्ञापन चलाती है और गूगल इन ad को आपकी वेबसाइट पर दिखता है जिसका 60-70% हिस्सा आप और बाकि का हिस्सा गूगल रखता है पर इसके लिए आपके पास गूगल adsense का अकाउंट भी होना चाहिए लेकिन क्या आपको पता है इसको लेने के लिए आपको कुछ बातें पता होनी चाहिए की आपको अपनी वेबसाइट में कोई गलत तरीके की चीज नहीं पोस्ट करनी है और Google के नियम  का भी पालन करना होगा 


Google adsense के लिए अप्लाई कैसे करें? 

1• आपको एक G mail अकाउंट बना लेना है 

2• फिर आपको गूगल पर adsense सर्च करना है 

3• आपको फिर लिंक पर click करके अपना अकाउंट बनाना है 

4• उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट का लिंक paste करना है 

5• उसके बाद आपको Google की तरफ से एक HTML code मिलेगा उसे अपनी वेबसाइट के Head tag पर paste कर देना अगर blogger पर आप काम करते हो तो एडिट थीम में edit html पर जाकर कोड paste करना होगा 

6 • अब आपको कुछ नहीं करना बस आपको इंतजार करना है Google की mail का जो की 48 घंटे में आजाती है 


अब बात करते है की आखिर कौन सी वो 10 जबरदस्त टिप्स है जिनको अप्लाई करने के बाद adsense का approval मिलना तय है 


1•More content 

2•Privacy and other pages

3•Theme 

4•Top level domain

5•Original content 

6•Add your site or blog in Google search console

7•SEO 

8•Mobile friendly blog 

9•Site map

10•Old site is better  


1•More content 

अब ये सबसे ज्यादा जरूरी बात है की आप को content लिखना है कितना मैं बताता हूँ देखिये बहुत से लोग होते है जो की बस थोड़ी blog post लिखने के बाद approval के लिए डाल देते है मेरा मतलब की आपको कम से कम 15 पोस्ट या आर्टिकल्स तो लिखने होंगे adsense के लिए लेकिन मैं अपना पर्सनल experience बताऊ तो मैंने 25 post लिखी थी तब adsense अप्रूवल मिला था 

और आपको category में भी ध्यान देना होगा आपको बेकार की category नहीं बनानी चाहिए blog में कुछ ही बनानी चाहिए और Adsense के लिए उसमें कम से कम 5 आर्टिकल्स तो होने चाहिए हर category में 

2•Privacy and other pages 

Google ने अब से ये जरूरी कर  दिया है की आप अपने website में contact us, Privacy and policies जैसे पेज बनाओ और अगर आपको नहीं आता तो आप  

Google पर search कर सकते हो 

और बिना इन पेज के आपको approval नहीं मिलेगा 

3•Theme 

अब ये भी बहुत जरूरी होता है की आपकी site दिखती कैसी है मतलब आपकी theme कैसी है और अगर blogger या WordPress पर default theme चला रहें है तो आपको बता दूं ये approval में दिक्कत कर सकता है आप blogger के लिए भी अलग से ही Google से theme download कर कर उसे अपने blog में लगा सकते हो और बिना किसी पैसे के लेकिन मैं आपको एक अच्छी theme को खरीदने के लिए कहूंगा

4•Top level domain

जी हाँ बस यहाँ पर आपको पैसे लगाने पड़ेंगे जो की मुश्किल से मुश्किल 200 रूपए होंगे और मुझे नहीं लगता की कोई इतने पैसे भी नहीं लगा सकता है ये बाकि चीजों के मुकाबले बहुत कम है और देखिये आप free domain .blogspot aur .WordPress जैसे भी approval लें सकते है पर आपके chances कम हो सकते है इसलिए मेरी सलाह है की आप एक अच्छा domain जैसे .com, .in, .net, .org .xyz लें सकते है और xyz domain आपको 100 रूपए तक पद जायेगा 


5•Original content 


मैंने नये bloggers को देखा है की की वो copy paste करते है किसी दूसरे की पोस्ट से अपनी पोस्ट में तो ये बिल्कुल गलत है और आपको कोई approval नहीं मिलेगा आप अपने हिसाब से खुद का लिखिए और royality free google images का उपयोग करें ताकि copyright ना आने पाये क्यूंकि अगर आप अपना खुद का आर्टिकल नहीं लिखते तो आप को adsense नहीं मिलेगा आप को खुद लिखना  होगा और याद रहें आर्टिकल की length कम से कम 800 शब्द की तो होनी चाहिए 


6•Google search console 


इसको आप ध्यान से समझे अगर अपने अभी भी अपनी site को नहीं ऐड किया है या जोड़ा है webmaster से तो जाइये और search करके जोड़िये इससे आपको एक अच्छा chance होगा की approval मिल जाएं ये करना बहुत आसान है 


7•SEO


अक्सर लोग ध्यान नहीं देते की वो  है अपनी blog की ranking यानि की SEO(Search engine optimisation) इससे आपको google में search करपाना व आपके traffic को बढ़ाना आसान होता है साथ ही आपको ऐडसेंस पाना आसान हो जाता है इसलिए मैं आपको कहूंगा की आप backlinks बनाएं


8•Mobile friendly blog


कोई कितनी बड़ी वेबसाइट हो अगर वो mobile friendly नहीं तो adsense मिलना बहुत मुश्किल  है अब ये होता क्या है इसका मतलब ये होता है की जब कोई आपकी वेबसाइट phone में खोले तो phone में जल्दी से और अच्छे से दिखाई पड़े और ये responsive कहलाता है 


9•Sitemap

देखिये अगर आप नहीं जानते की sitemap होता क्या है तो मै आपको बता दू की ये एक Url होता है जिसको हमको Google search console में submit करना होता है और ऐसा करना जरूरी होता है आप चाहे तो इसके बारे में search कर सकते है 

 

10•Old site is better


अब मैंने ये क्यों बोला की old site is better मेरा इससे मतलब था की बहुत से लोग को blog बनाएं 2 महीने भी नहीं हुए और वो सोचने लगते है अब उनको सब कुछ मिलने लगेगा आपको बता दूं की SEO होने में 6 महीने लगा जाते है और अगर आप सोच रहें है की आपकी 1 हफ्ते या महीने पुरानी site को approval के लिए भेज दूँ तो रुक जाइये आपको कम से 2-3 महीने का इंतजार करना चाहिए क्यूंकि google नयी sites को जल्दी approval नहीं देता है इसलिए मेरी मानिये थोड़ा इंतजार करिये और उसके बाद अप्रूवल के लिए भेजिए 


निष्कर्ष : आज आपको मैंने बताया किस तरह आप Google adsense का अप्रूवल कैसे लें सकते है अगर आपका कोई सवाल है तो मुझसेcomment  में पूछिए मैं उसका जवाब दूंगा

Tag Terpopuler

Made with Love by

Pixy Newspaper 11 Template is Designed Theme for Giving Enhanced look Various Features are availabl…