खुद की न्यूज़ वेबसाइट कैसे बनाये और लाखों कमाए? 5 tips to grow news website
न्यूज़ वेबसाइट एक
अच्छा बिसनेस बन गया है लेकिन अगर आप एक अच्छे और जिम्मेदार ब्लॉगर हो तब मेरा
मतलब अगर आप अच्छी और सच्ची खबरें डालेंगे तो आज नहीं तो कल आपको अपनी news website से अच्छी खासी कमाई होने लगेगी आप चाहे
तो खुद कोशिश करले क्या अपने कभी सोचा है की सारे newspaper और news channel की खुद की वेबसाइट क्यों है आपको बता दूँ
ये इनकी कमाई का बहोत बढ़िया जरिया है इससे ये बड़ी न्यूज़ कॉर्पोरेट लाखों और करोड़ों
में कमाते है पर एक आम ब्लॉगर सोचता भी नहीं पर क्यों? क्योंकि उसके पास कोई ढंग का गाइड करने
वाला नहीं होता है पर आज मै आपको शुरू से लेकर आखिर तक पूरा प्रोसेस भी समझाऊंगा
की कैसे एक news website बनाएं और उसपर ट्रैफिक लाये और ये सब आपको इसी पोस्ट me बताऊंगा वैसे मै बता दूँ की मुझे कई news वेबसाइट का अनुभव है तो मुझसे ज्यादा
अच्छे से कौन समझा पायेगा तो चलिए जानते पूरी प्रक्रिया क्या है न्यूज़ ब्लॉग बनाने
की?
न्यूज़ पोर्टल काम कैसे करता है?
सबसे जरूरी है ये
जानना की आखिर ये काम कैसे करता है? तो आपको बता दें एक कमाने वाली न्यूज़ पोर्टल कभी भी local न्यूज़ पर ध्यान नहीं देती अगर देगी तब जब
पूरी दुनिया या देश उसमें दिलचस्पी दिखाएंगे तो ये तो साफ़ है की ये वेबसाइट न्यूज़
छोड़ के सब दिखाती है आप चाहे तो खुद चेक करले ये खबर पर कम और trend पर ज्यादा ध्यान देते है की आखिर लोग
क्या चाहते है
|
न्यूज़ वेबसाइट के
फायदे क्या है?
1.
आपको ट्रैफिक
बहुत ज्यादा मिलता है और जनता भी बहुत आती है
2.
कमाई आपकी एक आम
ब्लॉगर से ज्यादा होती है
3.
Topics की भरमार या
कहें तो असीमित टॉपिक लिखने को
लेकिन इसके कुछ नुकसान भी है आखिर न्यूज़ वेबसाइट के नुकसान क्या है?
1.
आपको 24 घंटे एक्टिव रहना होगा या आपको फिर कंटेंट
लिखने वालो को हायर करना पड़ेगा क्यूंकि अकेले एक न्यूज़ ब्लॉग चलना आसान नहीं है
2.
आम ब्लॉग से
थोड़ा ज्यादा खर्चा भी हो सकता है
3.
SEO करने में
मुश्किल
न्यूज़ वेबसाइट कैसे बनाते है? पूरी जानकारी
देखिये सबसे आप
अगर सोच रहे है की आप blogger
पर host करने की सोच रहें है तो आपको बता दूँ की न्यूज़
में और सामान्य ब्लॉग में अंतर होता है और आप बिना होस्टिंग लिए एक अच्छी उम्मीद
मत रखिये आपको सबसे पहले एक ब्लॉग की hosting और domain लेना है याद रहे domain का नाम आसान और कोशिश करना की अंत में news होतो अच्छा होगा जैसे xyznews.com ये एक उदाहरण है और आप कोशिश करना की .com domain की
उसके बाद आपको worpress में जाकर अपना ब्लॉग सेटअप करके एक SEO में लाभदायक theme चूस करना उसके बाद AMP setting को अपने news blog में जरूर उपयोग करना क्यूंकि यही आपको google news से ट्रैफिक और ranking दिलाएगा
अपनी वेबसाइट को Google News में कैसे submit करें?
आपको कुछ नहीं
करना बस आपको Google
में सर्च करना
है 'Google
news publisher' फिर दिए हुए
लिंक पर जाकर आपको अपनी वेबसाइट की जानकारी देना याद रहे की आपकी site सारे Google news की guidelines का पालन करती हो और फिर आपको ये भी ध्यान
देना की आपकी site
में कम से कम 10 पोस्ट पड़ी हो
अब आपको पता चल
गया की news
वेबसाइट कैसे और
क्यों बनाते है पर इसपर ट्रैफिक कैसे लाये उसके लिए मै आपको 5 ऐसे टिप्स दूंगा की आपको इसका असर साफ़ दिखेगा
अपनी news website पर ट्रैफिक कैसे लाये?5 टिप्स जो आपका ट्रैफिक बढ़ादेंगी
1- उस खबर पर लिखो जिसे लोग जानना चाहते हो?
ये एक गोल्डन
ट्रिक है की आप अपने मन से ना लिखो कुछ भी क्यूंकि इससे कुछ हासिल नहीं होगा और
आपको कुछ ज्यादा फरक भी नहीं होगा लेकिन अगर आपको ट्रैफिक चाहिए तो मै कहूंगा की
आप Trending
टॉपिक पर पोस्ट
लिखते रहिये क्यूंकि आप ये पोस्ट लोगो के पढ़ने के लिए लिख रहे हो और आपको लोगो के
हिसाब से लिखना होगा (शुरुआत में) और इससे आपको हर महीने हजार लोग तक ट्रैफिक आने
लगेगा शुरआत में जो की बहुत होता है और धीरे धीरे ये और भी बढेगा.
Blog के
लिए trending टॉपिक
कहाँ से लाये?
ये आपको सोचना
पड़ेगा क्यूंकि trending
के लिए आपको खुद
की रिसर्च करनी पड़ेगी पर हम आपको कुछ Tools बताते है जिससे ये आसान हो जायेगा Google Trends इसकी मदद से आप हर तरीके के google trends को देख पाओगे और पता कर पाओगे की आखिर लोग Google पर क्या सर्च कर रहे है? आप चाहे तो Twitter trends, Youtube trending व बाकि social media से trends का पता लगा सकते है और सभी इसी का उपयोग करते
है
2. सच्ची और पक्की खबर
अगर आप एक न्यूज़
साइट चलाते है तो लोग आपसे क्या चाहते है? भरोसा और पक्की खबर जो की नये नये न्यूज़ bloggers गलतियां करते है वो कोई भी फेक न्यूज़ डालते
है जो की उनके readers
के भरोसे को कम
करता है और आपके ट्रैफिक पर इसका असर देखने को मिलता है और आपको पता भी नहीं चलेगा
की कब आपका ट्रैफिक गिर गया तो मेरा तो यही मानना है की अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए
सफलता चाहते है तो पक्की खबरों को ही पोस्ट करें |
3. सबसे तेज और अधिक जानकारी देने का प्रयास करें और निष्पक्ष खबर दें
अगर आपको कोई
खबर देखनी है तो आप तुरंत Google
पर search करेंगे और जो सबसे लेटेस्ट और तुरंत की खबर
होगी उस विषय पर तो आप उसे ही पढ़ेंगे की आखिर क्या खबर है? और बस आपको इसी बात का फायदा उठाना है और उस breaking न्यूज़ को सबसे पहले रिपोर्ट करना है पर याद
रहे की वो खबर सच और पूरी होनी चाहिए जिससे आपको competition में भी फायदा होगा | और खबर में opinion देने से बचे वरना आपको biased बोला जायेगा
4. टेक्नोलॉजी और gaming जैसी category पर ज्यादा फोकस करना
अब आपको थोड़ा
अजीब लगेगा पर लोग ज्यादातर टेक्नोलॉजी और gaming जैसी खबरों में दिलचस्पी रखते है बस आपको इस
पर भी कंटेंट लिखना चाहिए जैसी अगर कोई वेबसाइट जैसे Epic games आदि कोई game फ्री करते है तो आपको इसे जरूर बताना चाहिए इससे आपको अपने ट्रैफिक काफी फायदा
होगा |
5. Brand बनाइये और पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी शेयर करिये
अब ये बहुत
जरूरी ट्रिक है जिस पर आपको ध्यान देना होगा आप अपने पोर्टल को बस एक साइट मत
बनाइये उसे brand
भी बनाइये आप
अपनी पोस्ट को शेयर भी करिये जिससे आपको अच्छा खासा ट्रैफिक मिलेगा और मै आपको
बताओ की अगर आप न्यूज़ शेयर करें तो ट्विटर का उपयोग जरूर करें और साथ में सम्बंधित
hashtag
भी उपयोग करें
और मै कहता हूँ की आपको Twitter
card का उपयोग करना
चाहिए जिससे की आपकी लिंक अच्छे से दिखती है
तो ये थे तरीके
की कैसे आप अपनी न्यूज़ वेबसाइट में अच्छा ट्रैफिक ला सकते हो आप मुझसे सवाल भी
पूँछ सकते comment
section में मै उसका
जवाब दूंगा
Post a Comment