खुद का प्रोफ़ेशनल Logo बनाएं वो भी मोबाइल से - Logo designing in Hindi
अपना खुद का प्रोफेसनल logo कैसे बनाते है? लोगो कैसे बनाएं? How to make Professional logo in hindi from smartphone?
4 min read
आप सभी अपनी कंपनी, वेबसाइट, यूट्यूब channel के लिए या और किसी branding के लिए Logo (लोगो) बनाना चाहते है पर सभी Logo designer बहुत पैसे लेते है और आपके पास पैसे ना हो तो आप कैसे Logo बनवाएंगे? तो आज मैं यही बताऊंगा कि आप mobile से free में professional logo कैसे बनवाएं जो कि आपको बहुत मदद करेगा आपके काम कोई आगे ले जाने में तो बैठ जाइये आज आप इस blog को पढ़ने के बाद आपको और कहीं जाने कि जरूरत नहीं पड़ेगी आज हम आपको एक एक चीज समझायेंगे Logo के बारे में और आखिर में आपको प्रैक्टिकल भी करके दिखाएंगे :-
Logo क्या होता है?
दोस्तों लोगो एक तरह का चिन्ह या निशान होता है जो किसी Company या brand ko दर्शाने का काम करता है इसकी मदद से ही लोग आपको पहचानते है उम्मीद है आपको pata चल गया होगा कि लोगो क्या है?
Logo(लोगो) का उपयोग क्या है?
लोगो का उपयोग होता है कि आपकी Branding (ब्रांडिंग) को दिखता है बहुत सी जगह कंपनी का नाम नहीं लोगो काम आता है कई बार ये कंपनी का काम क्या है ये भी बताता है
Logo 2 प्रकार या तरह का होता है -
अब ये सबसे रोचक बात है जो शायद आपको ना पता हो कि logo भी 2 प्रकार का होता है
लोगो के 2 तरीके का होता है और दोनों तरीके के लोगो को कैसे बनाते है ये भी हम आपको बताएँगे आईये सबसे पहले जानते है कि ये दोनों लोगो (logo) होते कैसे है?
1-Graphical Logo
2-Text based Logo
1-Graphical logo क्या होता है कैसे बनाते है?
देखिये graphical logo बनाने के लिए आपको Technical knowledge बिल्कुल भी नहीं चाहिए देखिये Graphical logo का सबसे अच्छा उदाहरण है Apple कंपनी का logo कुल मिलाकर ग्राफ़िक लोगो का मतलब होता है बिना लिखे उस ब्रांड के बारे में सबकुछ बता देना.
अब ये लोगो को कैसे बनाएं तो जैसे कि मैंने आपको पहले बताया कि कि ज्यादा टेक्निकल ज्ञान नहीं चाहिए होता है तो आप कोई सा भी अपनी पसंद के हिसाब से App जैसे PicsArt और PixelLab जैसे app खोल लें और अगर आप कंप्यूटर में है तो Photoshop खोल लें
अब जो मुख्य बात है कि जिस ब्रांड का लोगो बनाना चाहते है तो पहले ये सोचिये कि ये ब्रांड किस बारे में है अगर कोई उदाहरण के लिए Technology से जुडा logo बनाना चाहते हो तो आपको computer और टेक्नोलॉजी से जुडी चीज़े दिखाना चाहिए बस यही है तरीका Graphic लोगो (logo) बनाने का तरीका लेकिन मुख्य रूप से लोग Text based logo बनाना चाहते है तो वो अब आपको सिखाते है
2-Text logo कैसे बनाएं?
इस पोस्ट का सबसे मुख्य topic कि टेक्स्ट वाला लोगो कैसे बनाएं?
सबसे पहले बता दें कि बहुत सी websites है जो कुछ मिनट में आपका लोगो बना देती है पर मेरा कहना है कि आपको खुद 100% Original logo बनाना चाहिए क्यूंकि वो वेबसाइट आपको पूरी तरह असली और अच्छा लोगो नहीं प्रदान करती है इसलिए मैं आपको बिल्कुल शुरुआत से एक अच्छा सा लोगो बनाना सिखाऊंगा
याद रहे मैं आपको Phone पर लोगो बनाना बता रहा हूँ और मैं Pixelab App का इस्तेमाल कर रहा हूँ जो कि Play store में free है |
• पहले मैंने एक नाम ले लिए जिसका लोगो हम बनाएंगे मैंने अपने ही blog का नाम लें लिया 'The Prodates'
•अब मैंने इसमें pencil के icon से अपना name लिख दिया लेकिन ज्यादा अच्छे दिखने के लिए मैंने The शब्द का पहला अक्षर 'T' ले लिया और Prodates शब्द का पहला अक्षर 'P' ले लिया
•अब मैंने अपने Text को और अच्छा दिखाने के लिए इसका Font बदल दिया नीचे एक option से आप जो अच्छा लगे वो Font चुन सकते है और चाहे तो custom भी अलग से लगा सकते है
•अब हम इसमें Colour करेंगे जिससे ये अच्छा दिखे
•इसका बैकग्राउंड भी बदल सकते है आप नीचे आरहे बैकग्राउंड वाले ऑप्शन से
•इस लोगो कि शोभा बढ़ाने के लिए अब हमें इसको 3D में बदलना होगा
•तो अपने देखा कितना आसान होता है अपना एक अच्छा लोगो बनाना हालांकि आपको बता दें कि ये सिर्फ आप सबको समझने के लिए था वरना आप इसमें बहुत सी अच्छी सेटिंग्स सकते हो और तो और इन logo को आप Ultra HD में save भी कर सकते हो यही नहीं आप Png में भी save कर सकते हो |
निष्कर्ष आज हमने आप को बताया कि किस तरह से आप अपना एक प्रोफेशनल logo बना सकते हो और अपने Youtube, blog, brand के रूप में जाने जा सकते हो अगर आपको इससे जुडा कोई सवाल है तो नीचे Comment section में पूछ सकते हो मैं उसका जवाब दूंगा
Post a Comment