YouTube Channel के लिए sponsorships पाने के 5 जबरदस्त तरीके- How to get sponsorships for YouTube channel in hindi

YouTube Channel के लिए sponsorships पाने के 5 जबरदस्त तरीके how to get sponsorships for YouTube channel in hindi? यूट्यूब चैनल के लिए स्पॉंशरशिप कैसे
YouTube Channel के लिए sponsorships पाने के 5 जबरदस्त तरीके- How to get sponsorships for YouTube channel in hindi


YouTube channel के लिए sponsorship कैसे पाएं? ये सवाल मुझसे हर बार पूछा गया है  और कई बार ये सवाल बहुत ही ज्यादा पूछा जाता है लेकिन आज मैंने इस पर post लिखने को सोंचा कि आखिर अपने लोगो को समझा ही दिया जाएं कि ये स्पॉंशरशिप कैसे लेते हैं और किस तरह पैसे कमाते हैं और आपको बता दूं कि अगर अपने ये post पढ़ी पूरी तो आप को और कहीं भी पता करने कि जरूरत नहीं पड़ेगी कि यूट्यूब के लिए स्पॉन्सरशिप किस तरह से लें? और मैं आपको सपोशेरशिप कि कुछ खास टिप्स बताऊंगा जो मैंने  use कि हैं और काफी पैसा कमाया हैं तो आज कि ये पोस्ट बहुत ही काम आएगी और अपने इसे नहीं पढा तो आप केवल गूगल adsense के भरोसे ही रह जाओगे और youtube से उतना नहीं कमा पाओगे जितना बाकि Youtubers कमाते हैं 


Sponsorship होती क्या है?

अब सबसे जरूरी सवाल हैं कि आखिर ये स्पॉंशरशिप होती क्या है फायदे क्या क्या होते है? 


देखिये ये दूसरी कंपनी के products को प्रमोट करने का एक तरीका होता है जिसके लिए आपको वो company पैसे देती है क्यूंकि आप उसके product को अपने YouTube channel में दिखाते हो और समझाते हो अपने देखने वालो को कि इस product या App को download करो या खरीदो और लोग ऐसा करते भी है तो आपको बस यही करना होता है और आपको आपके rate के हिसाब से पैसे मिल जाते है|

Google adsense या फिर Sponsorship किसमे ज्यादा कमाई है? 

आपको बताएँ साफ साफ तो sponsorship में कमाई असीमित है या unlimited है लेकिन Google adsense आपको आपके views के आधार पर पैसे देता है बस आपको  views अच्छे लाने होंगे जो आपको अमीर बना देंगे और quality पे ध्यान देना होगा |


YouTube Channel के लिए sponsorships पाने के 5 जबरदस्त तरीके 


तो सारी बातें होने के बाद आप बात आती है कि आखिर हम ये sponsorship पाएंगे कैसे?  उसके लिए हम आपको पूरी Tips and Tricks देंगे |

YouTube Channel के लिए sponsorships पाने के 5 जबरदस्त तरीके- How to get sponsorships for YouTube channel in hindi

1- Google PLAYSTORE mail trick :-


अब ये ट्रिक आपको कोई नहीं बताएगा क्यूंकि सबको पता है कि अगर ये ट्रिक बता दी तो सबको sponsorship मिलने लगेगी जो कि वो नहीं चाहते पर मुझे इससे फरक नहीं पड़ता कि किसी को sponsorship मिलजाए  इसलिए मैं आपको बता देता हूँ सबसे पहले आपको google play store खोलना है (याद रखिये इस trick में हम एक Android App कि सपोशेरशिप लेंगे क्यूंकि ये आसान होता है )

•सबसे पहले आप कोई App चुन लें जिसे आपको sponsor करना हो

•फिर आपको उस App कि कांटेक्ट डिटेल्स पे click करना होगा

•आप चाहे तो उस app company कि वेबसाइट के कांटेक्ट us पेज से उसकी Mail ID भी लें सकते है याद रखियेगा वो mail ID उनकी partnership और business के लिए होनी चाहिए 

•Mail करने से पहले उस mail का सब्जेक्ट - Business enquiry लिखियेगा 

•फिर आपको उस company को अप्रोच करना होगा और बताना होगा कि मेरा Youtube channel है उसके इतने views और सब्सक्राइबर्स है लेकिन ये सारी बातें आपको English में लिखनी होगी आप इसके लिए Google Translate का भी प्रयोग कर सकते है 

Also Read : इंग्लिश सीखने कि 5 जबरदस्त ट्रिक्स 


•अब Company कि mail का इंतजार करो


2- Famebit 

Famebit एक तरीके कि वेबसाइट जो कि आपको एक से एक brand के लिए sponsorship देती है बस आपके 5 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स होने चाहिए जो कि आसान है अगर नहीं पता कैसे सब्सक्राइबर्स और views बढ़ाये तो नीचे वाली पोस्ट पढ़े 

Also Read: YouTube पर views और Subscribers कैसे बढ़ाये 10 तरीकों से

Famebit पर आप जाएं और रजिस्टर करके आप अप्लाई कर सकते है मैंने कई Youtuber को देखा है इससे लाखों कमाते हुए

और मुझे YouTube में 5 साल का अनुभव है इसलिए मुझे पता है ये बातें 


3- YouTube about section में अपनी mail डालना 


अब सबसे अच्छा मतलब सच में सबसे बेहतर तरीका है सपोशेरशिप पाने का की आप अपने Youtube channel के description या about वाली जगह पर लिख दें की For business enquiry :- example@gmail.com अब इस जगह आप अपनी mail id डाल दें इससे आपको ढूंढ़ने में Company को आसानी होगी अपने सही पढा एक अच्छी sponsorship जब भी मिलेगी आपको हमेशा company की तरफ से ही पहली mail आएगी है और आपको अच्छा खासा पैसा भी मिलेगा 

4- Quality बढ़ाये

अब बहुत से लोग इसलिए परेशान होंगे की उन्होंने सब किया पर sponsorship फिर भी नहीं मिली तो क्या करें तो मैं उनसे एक ही बता कहना चाहता हूँ की आप अपनी वीडियो की क्वालिटी पर ध्यान दो याद रखिये अच्छी sponsorship उसी को मिलती है जो की अच्छी तरह से वीडियो बनाता है तो अच्छे से voice,  video और एडिटिंग करिये |

YouTube Channel के लिए sponsorships पाने के 5 जबरदस्त तरीके- How to get sponsorships for YouTube channel in hindi

5-Sponsorship से sponsorship 

अब जिस trick का आप सबको इंतजार था वो है ये Trick यकीन मानिये एक बार इसमें अपने ढंग से काम कर लिया आपको किसी तरह की sponsorship की दिक्कत नहीं होगी आईये समझते है -


देखिये आप ढेरों ऐसे YouTube videos रोज देखते हो जिसमे वो कोई नयी app की promotion कर रहे होते है तो आपको करना ये है की उसी App की लिंक को खोलना है और उसकी website पर जाके उनको कांटेक्ट करना अब क्यूंकि उस App company ने उसको sponsorship दी है तो यानि इस वक्त हर कोई इस App की promotion कर सकता है और आप भी Sponsorship ले लेंगे

Fake sponsorship की mails से सावधान 

हाल ही में कई बड़े और छोटे YouTube चैनल इस चक्कर में बर्बाद होगये क्यूंकि वो उन mails के झांसे में आगये आपको जब sponsorship की मेल आये तो आपको ध्यान देने योग्य बातें :-

उसका email address कभी  @gmail.com नहीं होगा क्यूंकि company अपने email address से मेल करती है 

•उस मेल में कभी पैसो की बात नहीं लिखी होती है 

•वो आपको जबरदस्ती उस सॉफ्टवेयर को install करने को नहीं बोलेगा

•अगर वो कोई App है तो Google playstore में होना जरूरी है 

•उसकी वेबसाइट में ऊपर लिंक के पास ताला होना जरूरी है SSL certificate भी इसे कहते है 

•आप उसकी साइट एक बार google पर जरूर search करें अगर वो नहीं दिख रही है तो वो फेक है 

•इन सभी में एक बात सामान है की ये सभी फेक अकाउंट के सॉफ्टवेयर  500mb से 600mb के होते है और आपके Computer का सारा data लेजाते है तो आपको मैंने सारी बातें बता दी.

उम्मीद है आपको पोस्ट पसंद आई अगर हाँ तो इसे Share करें और कोई सवाल है तो comment में पूछे

Tag Terpopuler

Made with Love by

Pixy Newspaper 11 Template is Designed Theme for Giving Enhanced look Various Features are availabl…