FAU-G के poster को लेकर game developers ने क्या कहा?
![]() |
nCore gave official statement on FAU-G
भारत में अभी FAU-G game realise भी नहीं हुआ था की लोगों ने उसके तरह तरह के आरोप लगाए की ये game plagiarised है और ये FAU-G game सुशांत सिंह राजपूत का game है जो n-Core gaming ने चुरा लिया? पर इनसब अफवाहों के बीच FAU-G games के developers का भी official statement आ गया जिसने सारी सच्चाई को बता दिया तो आईये जानते है क्या है N-core गेमिंग का बयान -
"हमें ये बयान जारी करना पड़ा क्यूंकि क्यूंकि जो social media में अफवाह उड़ रही है की FAU-G game का concept shushant singh rajpoot के गेम से लिया गया है जो बिल्कुल गलत और आधारहीन है |
nCore 2019 में बनी थी एक भारतीय entrepreneur श्री विशाल गोंडल और श्री दयानिधि MG और बाकि लोगों द्वारा जो इस gaming industry में 20 सालों से है इसमें 25 programmers,Artists,Designers और tester जिन्होंने top gaming titles में भी काम किया है और अब FAU-G game बना रहें है
vishal gondal ने अपनी पहली game की कंपनी indiagames शुरू की थी 1998 में जो की 100% बिक गयी walt disney को 2012 में
और वो भारतीय गेम इंडस्ट्री के father भी माने जाते है
nCore एक मोबाइल गेम और interactive entertainment company है जो Bangalore में स्थित है अक्षय कुमार हमारे गुरु है
सारे rights FAU-G गेम से समबंधित nCore own करती है
और कुछ कहानियाँ थी की FAU-G गेम का पोस्टर copied है हम आपको बता दे की ये poster का हमने licence ख़रीदा हुआ है Shutter stock से हम जल्दी ही in game arts और game का official title screen निकालेंगे
और अगर कोई इस तरह की निराधार बातें और अफवाह फैलाएगा तो हम उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी कर सकते है चाहे वो बाहर के देश का हो"
हमारी राय - इस विषय पर आपको हम कहना चाहेंगे की जब तक कोई game ना निकले तब तक इस तरह की अफवाह नहीं फैलानी चाहिए और वैसे भी पहली बार देश में कोई game बन रहा इसका समर्थन तो बनता है |
Clarification @vishalgondal @dayanidhimg @akshaykumar #FAUG pic.twitter.com/qVFMjv5Crt
— nCORE Games (@nCore_games) September 7, 2020
Post a Comment