Computer के लिए 10 Games जो आपको खेलने चाहिए - 10 best games for PC 2gb RAM
Best PC games for 2 GB RAM in Hindi
दोस्तों आज कल computer होना कोई बड़ी बात नहीं लेकिन भारत में बहुत कम ही लोग है जो इसका Gaming में use जानते है अब mobile में game खेलना बिल्कुल मजेदार नहीं होता पर अगर हम बात करें की PC games की तो ये बहुत लम्बी list है लेकिन आज हम top pc games की बात करेंगे तो आपको जरूर खेलने चाहिए और ये game इतने अच्छे होने वाले है की आप यक़ीनन mobile games को भूल जाओगे क्यूंकि ये games आप सबको बिल्कुल चौका ही देंगे क्यूंकि इसमें Action से लेकर बहुत कुछ होने वाला है :-
Best games for 2 GB RAM
1• Total Overdose
अब इस game में आप Drug mafia से लड़ते हो क्यूंकि इसमें
आपको एक DEA के एक undercover agent के तौर पर भेजा जाता है और आप इस game को जरूर खेलोगे क्यूंकि ये एक game नहीं feeling है
2• Freedom Fighters
अब ये game का मकसद नाम में ही छुपा है और आखिर हो भी क्यों ना ये एक Azadi की लड़ाई होती है जिसमे सोवियत संघ ने America पर कब्ज़ा कर लिया होता है और अमेरिका को आज़ाद कराने के के लिए इसका मुख्य protagonist Chris सबसे लड़ता है इसमें आपकी Team भी होगी और ये बहुत अच्छा game है |
3• IGI 1 & 2
देखिये अब आप कितने भी बड़े gamer हो पर अपने IGI नहीं खेला तो आप असली में कोई Gamer नहीं है क्यों? क्यूंकि इस game की बात ही अलग है अब आप खुद try करलो फिर पता चलेगा हालांकि IGI 3
2021 में आएगा |
4• Conflict desert storm 1, 2,3,4&5
अब ये game में आप बगदाद सीरिया जैसी जगह कड़ाई लड़ने जाते हो वो एक अनोखा अनुभव है साथ ही Bradly के साथ उसकी Team होती है |
5• Hitman 1&2
अब इसकी बात ही क्या है Hitman जैसा game सायद ही अपने कभी खेला हो क्यूंकि इसमें जितना रोमांच है शायद किसी game हो | लेकिन मैं आपको Hitman 2 silent Assassin जरूर ही खेलने की सलाह देना चाहूंगा क्यूंकि इसका बहुत सा part India का है और हिंदी भी सुनाई पड़ती है |
Also Read: Top 10 best games for PC for 2GB RAM
6• James Bond Nightfire
ये game एक अलग जगह fans के दिल में बनालेता है क्यूंकि इसमें एक साइंस से भरा व actions बहुत है लेकिन इसकी बहुत अच्छी बात है ये game बहुत Low-end PC में भी चल जाता है |
7• Half life 1
Half life बहुत ही सही game है अगर आप जोम्बी alien में रुचि रखते हो पर ये खेल डरावना भी है |
8• Hitman contracts
अब इस game का एक अपना अलग स्तर है हालांकि ये game लोगों को Hitman 2 से कम पसंद आया पर क्यूंकि इसमें थोड़ा story समझ के ऊपर थी पर Graphics उतने ही अच्छे
9• Mafia 1
अब ये game मुश्किल जरूर है
पर मजेदार भी बहुत है क्यूंकि इस game में आप taxi driver होते हो पर माफिया भी हो रहे होते हो |
10• The Godfather
वैसे ये game अपनी storyline के लिए जाना जाता है पर फिर भी इस game की याद दिल में लोगों के रह जाती है क्यूंकि ये game अकेला ऐसा game है जिसने बहुतों का दिल एक बार में जीता और शायद यही एक कारण भी है की ये game आज हम सबके बीच इस list में है अपना favourite game बताये जरूर
The Prodates
Post a Comment