व्हाट्सएप की नई नीतियां क्या हैं? पूरी जानकारी- WhatsApp new policy in hindi explained
हाल ही में
व्हाट्सप्प ने अपनी Privacy
policy को बदल दिया है
और कुछ नयी updates
के साथ आया है
लेकिन क्या आपको पता है इसको accept करने की आखिरी तारीख 8
February 2021 है आपको बता दें
की यहाँ पर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी और हम बताएंगे की व्हाट्सप्प WhatsApp के और कौन कौन से विकल्प मौजूद है 
क्या है WhatsApp की नयी policy? 
देखिये आपको बता
दें की Facebook
ने 2014 में WhatsApp को 1 लाख करोड़ में खरीद लिया था उसके बाद से आपकी सारी चैट्स या बातें आप के बिच ही
पढ़ सकते थे लेकिन अब Facebook
के सर्वर में Host व्हाट्सप्प chats का उपयोग फेसबुक अपने Ads को optimise करने में करेगा मतलब की Facebook का कहना है अब इससे छोटे व्यापारियों और
दुकानदारों को मदद मिलेगी लेकिन इसका मतलब आप ये समझ लीजिये की अब आप chats में जिन product के बारे में बात करेंगे उनके Ads आपको Instagram, Facebook और आदि फेसबुक द्वारा संचालित उत्पाद में
दिखाया जायेगा जिससे की साफ है की Facebook अब व्हाट्सप्प से भी पैसे कमायेगा 
Also read: How to buy cheap products from e commerce website? Secret trick
•
आपको बता दें WhatsApp ने हाल में एक बयान में बताया है की वो लोगो
की privacy
को अभी भी
सुरक्षित रखेगा और उनका डाटा अभी भी सुरक्षित रहेगा और आगे भी रहेगा 
•
अगर अपने
व्हाट्सप्प की नीतियों को नहीं
स्वीकारा तो आपका अकाउंट डिलीट कर दिया जायेगा मतलब साफ है की या तो accept करो या Delete करो 
हाल में ही Google पर search करने में सारे WhatsApp  Groups दिखाई दें रहे थे जो user की Privacy पर चिंता का संकेत है आपको बता दें की
व्हाट्सप्प पर 100
करोड़ से ज़्यादा
का userbase
है
| 
   Data
  collected by     WhatsApp Device ID Advertising
  data Phone number Email address Payment info Contacts Coarse
  location  | 
 
| 
   Data shared with Facebook Phone number Transaction Data Your location  IP address Battery level Mobile  Browser information  | 
 
 
WhatsApp का दूसरा विकल्प या alternative क्या है?
आपको बता दें की
आपके पास कई सारे विकल्प मौजूद है लेकिन उनमे से दो की चर्चा है जिसके बारे में हम
बतायेगे 
Telegram क्या है कैसे उसे करें? 
सबसे पहला ऑप्शन
है टेलीग्राम जो की भारत में कहीं चर्चा में है आपको बता दें ये एक chatting app है ठीक व्हाट्सप्प की तरह पर कुछ ज्यादा feauters भी जैसे की आप चाहे तो 2GB की फाइल भी Send कर सकते है इसका उपयोग करना whatsapp की तरह ही आसान है और इसकी Privacy भी सुरक्षित है तो आप इसको WhatsApp का अच्छा विकल्प बोल सकते है 
Signal App क्या है कैसे उसे करें? 
ये App आपको पूरी Privacy की गारंटी देता है साथ ही आप इसको ज्यादा
सुरक्षित भी मन सकते हो क्यूंकि ये एक Non profitable app है आपको इसका उपयोग सीखना नहीं पड़ेगा सीधे
तौर पर ये पूरी तरह से व्हाट्सप्प की तरह काम और दिखाई देता है सिग्नल Signal को आप एक अच्छा अल्टरनेटिव कह सकते है
व्हाट्सप्प का आप चाहे तो हम से सवाल पूछ सकते है comment में इसका जवाब हम जरूर देंगे 

Post a Comment