Blogger या Wordpress ब्लॉग्गिंग के लिए कौन अच्छा है?पूरी जानकारी
Blogging में जो नये है वो हमेशा यही सोचते है की एक अच्छे ब्लॉग के लिए कौन सा CMS (Content management system) सही रहेगा? देखिये वैसे तो wix, weebbly, tumblr जैसे बहुत CMS है पर आपको एक अच्छे blog के लिए दो CMS लोकप्रिय है 1. Blogger
2.
Wordpress
तो आज हम जानेंगे
की किस तरह आप एक सफल ब्लॉगर बन सकते है और एक अच्छा CMS आपकी इसमें मदद करेगा
|
Number |
Questions |
||||
|
1 |
Blogger में और WordPress में सस्ता और महंगा कौन है? |
||||
|
2 |
Speed और security में Blogger या Wordpress? |
||||
|
3 |
Blogger और Wordpress में content rights किसके है? |
||||
|
4 |
Blogger या Wordpress किसका पोस्ट या आर्टिकल रैंक होता है? |
||||
|
5 |
Blogger या Wordpress किसमे theme, plugin और ज्यादा feature है? |
||||
|
6 |
Blogger या Wordpress गूगल किसको महत्त्व देता है?
|
Blogger
में और wordpress में सस्ता और महंगा कौन है?
देखिये आपको बता
दें की आपको सस्ता ब्लॉग ब्लॉगर पर बन सकता है क्यूंकि आप इसमें free में बना सकते हो वही वर्डप्रेस में आपको
होस्टिंग और डोमेन लेना जरूरी है क्यूंकि ये एक इंडिपेंडेंट cms है पर मै आपको कहूंगा की आप कम से कम डोमेन
तो लें ही लो ब्लॉगर के लिए
Also read: How to index your article on Google quickly?
Speed
और security में Blogger या Wordpress?
अब आपको बताते
है रोचक बात की आप जो भी आप ब्लॉगर में ब्लॉग और आर्टिकल पोस्ट करते है वो Google के सर्वर में store रहती है और Google के सर्वर पहले से ही तेज़ और ज्यादा सुरक्षित
होते है वही वर्डप्रेस में आपको speed hosting पर निर्भर होती है (AMP
चाहे तो उपयोग
करलें ) और सिक्योरिटी भी बिल्कुल नहीं होती या आप पर nirbhar होती है
Blogger
और Wordpress में content rights किसके है?
आप जो भी ब्लॉगर
पर लिख रहे है उसपर पूरी तरह गूगल का नियंत्रण होगा और जब चाहे डिलीट करलेगा गूगल, वही wordpress पर आप पूरी तरह आप का ही नियंत्रण होगा
Blogger
या Wordpress किसका पोस्ट या आर्टिकल रैंक होता है?
Google
ने साफ कह दिया
है की आप चाहे कोई भी CMS
उसे करें उसका
रैंकिंग से कोई
असर नहीं होता बस अपका SEO और कंटेंट अच्छा होना चाहिए हालांकि वर्डप्रेस में काफी SEO plugin मिलती है
Blogger
या Wordpress किसमे theme, plugin और ज्यादा feature है?
साफ शब्दो में
वर्डप्रेस जीत जायेगा पर Blogger
में भी theme आप चाहे तो थर्ड पार्टी ला सकते है लेकिन plugin नहीं मिलेगी आपको blogger में क्यूंकि inbuilt seo की सेटिंग मिल जाएगी
Blogger
या Wordpress गूगल किसको महत्त्व देता है?
आपको बताओ तो Google self hoasted site को ज्यादा महत्त्व देता है पर आप अगर आप Blogger में TLD यानि टॉप लेवल डोमेन use
करते है तो आपको
भी अच्छी खाशी रैंक मिलेगी
Blogger
या wordpress किसमे ज्यादा कमाई है?
Blogger
या wordpress में कौन Google adsense से ज्यादा कमाता है?
आपको बताओ की आप
चाहे कोई भी लेलो कमाई आप बराबर करोगे आपको बताओ अगर दोनों ब्लॉग का ट्रैफिक सामान
है पोस्ट भी एक ही तरीके की है तो आप देखेंगे की ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों एक
जैसा ही कमाएंगे
Blogger
या Wordpress में AMP किसमे लग सकता है?
दोनों ही में पर
Blogger
आधकारिक रूप से
इसकी इजाजत नहीं देता क्यूंकि ब्लॉगर की ब्लॉग वैसे ही तेज होती है (आप amp use कर सकते है उसके लिए AMP theme जरूरी है )
वही wordpress में आप एक setting से amp लगा सकते हो
Blogger
या Wordoress किसमे ट्रैफिक ज्यादा आता है?
Google
कहता है की आप
किसी से भी trafficला सकते हो बस
आपको content
अच्छा लिखना है
और SEO
और बैकलिंक्स
बनानी है इसमें ब्लॉगर भी है वर्डप्रेस भी है.
Conclusion:मेरा मानना है की आप शुरुआत ब्लॉगर से करो
बाद आप चाहो तो वर्डप्रेस में मूव हो जाओ
आपका कोई सवाल
होतो पूछ लेना comment
section में मै उसका जवाब
दूंगा

Post a Comment