Python प्रोग्रामिंग भाषा कहाँ और कैसे सीखें फ्री में? Learn Python in Hindi
दोस्तो Python प्रोग्रामिंग सीखना आज के युग में बहुत जरूरी हो गया है ऐसे में अगर आपको एक अच्छी नौकरी चाहिए तो ये और भी जरूरी होता है लेकिन आपको पता है? की आज आप जितनी भी companies देखते हो वो सब भी इसी proggraming language पाइथन को जरूरी मानती है और अगर आपको Amazon, Netflix और Google जैसी भी बड़ी companies में नौकरी लेनी है तो आपको को पाइथन आना जरूरी होता है Google इस भाषा का प्रयोग अपने search result को बेहतर बनाने में भी कर रहा है लेकिन सबसे पहले जानते है की -
Python का प्रयोग कहाँ कहाँ होता है?
तो इसका उपयोग Game development, dynamic website बनाने में, Back End में व Data science जैसी चीजों के लिए किया जाता है यही नहीं कई बड़ी बड़ी साइबर सिक्योरिटी कंपनी इसका उपयोग करती है
Python भाषा की खासियत
देखिये अगर आपको पाइथन सीखनी है तो पहले आपको जानना होगा की क्यों इसे सीखें -
आप इसके जरिये मशीन लर्निंग ( Machine learning ), data science जैसी बहुत ज्यादा मांग वाली टेक्नोलॉजी सीख सकते है यही नहीं आपको जानकर ख़ुशी होगी की ये language सीखना आसान है और आप किसी भी उम्र में इसे सीख सकते हो ये एक open source प्रोग्रामिंग भाषा होती है अगर अपने इससे पहले C भाषा सीखी है तो आप इस भाषा को 2 हफ्तों में सीख सकते हो
आपको इसमें library और Freworks मिल जाते है
यही नहीं इस भाषा की Automation भी एक खासियत है
अब आपको ये तो समझ आ गया की ये प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जरूरी है और भविष्य में इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल होगा लेकिन इसे सीखें कहाँ से?
Python भाषा सीखें कहाँ से?
अगर आपको ये भाषा सीखना है तो आप चाहे तो कोई इंस्टिट्यूट से सीख सकते है लेकिन हम आपको Free में वो भी घर पर सीखने के तरीके बताएँगे :-
1.Codecadmy
ये बहुत ही अच्छा तरीका है coding सीखने का यहाँ से आप आसानी से Python सीख सकते हो और तो और आपको कुछ नयी बातें भी सीखने को मिलेंगी|
2.Google's python classes
ये गूगल द्वारा प्रायोजित होती है मतलब साफ है की आप चाहे तो बिल्कुल free में यहाँ से इस भाषा को सीख सकते है आपको बस इसे गूगल पर search करना होगा और आप बनजायेंगे python's master
3.Coursera
ये एक तरह का प्लेटफार्म है जहाँ से आप python के साथ साथ और भी भाषा सीख सकते है यहाँ पर Free और paid दोनों तरह के कोर्स उपलब्ध है |
4.Udemy
आप कोई नयी skill सीखने की बात कर रहे हो और उसमें Udemy का नाम न आये ऐसा नहीं हो सकता ठीक इसी तरह आप यहाँ से भी python programming को सीख सकते हो यहाँ पर आपको paid कोर्स ज्यादा मिलेंगे |
5.Microsoft's free python course
Microsoft अपने आप में ही विश्वास है इसलिए Microsoft ने आप सभी को Free में इस भाषा को सिखाने का फैसला किया है आप अभी जाकर बिल्कुल मुफ्त में python सीख सकते हो
अब मैंने आपको सब कुछ बता दिया की कहाँ से सीखें पर अगर आपकी english कमजोर है तो भी मेरे पास सबसे अच्छा विकल्प मौजूद है free में आप हिंदी भाषा में python सीख पाएंगे आपको YouTube में जाना है और Code with harry सर्च करना होगा और उस चैनल में आपको Python प्रोग्रामिंग के कोर्स की पूरी list मिल जाएगी हिंदी में free
Python में आपको क्या क्या सीखना होगा?
अब जो सबसे जरूरी बात है वो है की python में क्या सीखें और कैसे?
1.Basics
सबसे पहले आपको इस भाषा का बेसिक यानि की सामान्य ज्ञान होना जरूरी है जैसे की कैसे ये भाषा लिखते है व syntax आदि |
2.Array
आपको variable के समूह Array को सीखना होगा क्यूंकि ये इस भाषा का मुख्य भाग है
3.Flow control
आपको सीखना होगा जिससे की आपको इसका structure समझ आजाये
4.Methods
उसके बाद आपको python के methods और fundamental पर ध्यान देना होगा
5 File handling
आपको data science में data में फाइल्स को किस तरह हैंडल किया जायेगा ये बताया जायेगा
6.OOPS- classes and object
आपका सबसे जरूरी topic में से एक OOPS जिसमे आपको बताया जायेगा की क्लास क्या होती है? object क्या होता है? आदि
7.Programming practice
आपको हम कितना भी सीखा दें ये भाषा पर आपको प्रैक्टिस के बिना नहीं आएगी इसलिए ये भी जरूरी है आपको अध्यन के साथ साथ अभ्यास करना होगा आपको बता दें की जब आपके basics क्लियर हो जाएं तब आपको projects बनाना शुरू करदे ये आपको परफेक्ट बना देगा उम्मीद है आपको ये बातें समझ आगयी होंगी अब आपको कोई प्रश्न है तो comment में पूछिये और शेयर करिये

Post a Comment