Chrome वेब ब्राउज़र पर Aw snap की problem को कैसे fix करें? 3 solutions
How to fix Aw snap problem in hindi?
देखिये आप सबको तो पता ही है की Aw snap की दिक्कत आपके ब्राउज़र में आती ही होगी और इसमें कोई घबराने की बात नहीं है 
आज हम आपको बताएँगे की आपके वेब ब्राउज़र पर Aw snap की problem को कैसे fix करें आपको आज हम इसकी जानकारी हिंदी में देंगे तो आपको बताते है की इसे कैसे solve करेंगे  देखिये आप सबको तो पता ही है की Aw snap की दिक्कत आपके ब्राउज़र में आती ही होगी और इसमें कोई घबराने की बात नहीं है अगर आप chrome या कोई और browser भी होगा तब भी यही तरीका कम आएगा आपको हम ऐसे तीन तरीके बताएँगे जिससे आपकी इस समस्या को छुटकारा मिल जायेगा क्यूंकि ये दिक्कत computer में बहुत होती है आईये जानते है :- Aw snap problem solution 1 :-1- आपको अपने कंप्यूटर में जाना होगा वहां पर आपको chrome या अन्य ब्राउज़र के icon पर right click करना होगा जिससे आपको एक properties का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर click करना है  2- फिर आपको shortcut नामक ऑप्शन पर क्लिक करना है आपको Target में कुछ लिखा होगा उसको आपको .exe" के आगे एक चीज लिखनी है  3- आपको एक बार space देकर -no-sandbox लिखना होगा और अप्लाई पर click करके अपने ब्राउज़र को restart करना होगा  अब आपका browser काम करने लगा होतो अच्छी बात नहीं तो 2 और तरीके है अभी  Fix aw snap with solution 21- आपको अपने कंप्यूटर में जाना होगा वहां पर आपको chrome या अन्य ब्राउज़र के icon पर right click करना होगा जिससे आपको एक properties का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर click करना है  2- फिर आपको shortcut नामक ऑप्शन पर क्लिक करना है आपको Target में कुछ लिखा होगा उसको आपको .exe" के आगे एक चीज लिखनी है  3- आपको एक बार space देकर  लिखना होगा --disable-gpu" और अप्लाई पर click करके अपने ब्राउज़र को restart करना होगा  उम्मीद है ये काम किया होगा  Fix aw snap! Solution 3ये तरीके में आपको chrome uninstall करके फिर से install करना है और आप चाहे तो अपना operating system को update करले ये तरीका पूरी तरह काम करेगा उम्मीद है आपको आपका हल मिल गया होगा इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते है  | 




Post a Comment