English कैसे सीखें? 5 जबरदस्त टिप्स - Learn english in hindi?

Angrezi kaise seekhe? How to learn English in Hindi Top 5 best tips and tricks to learn English Explain in Hindi


English कैसे सीखें? 5 जबरदस्त टिप्स - Learn english in hindi?

अंग्रेजी कैसे बोले? 5 जबरदस्त टिप्स 


दोस्तों अंग्रेज़ी English बोलना भारत में बहुत बड़ी बात है और हमें दुख भी होता है की हम कभी English की तरह Hindi को कभी विश्वस्तरीय भाषा नहीं बना पाये लेकिन अब करा भी क्या जा सकता है इसलिए आपके लिए हम कुछ ऐसे तरीके लाये जिससे आपको अंग्रेज़ी बोलने में आसानी होगी और आप एक अच्छे अंग्रेज़ी लिखने व बोलने वालो में शामिल हो जायेंगे दोस्तों America के बाद दुनिया में 2 नंबर पर India आता है अंग्रेज़ी बोलने के मामले में तो ऐसे में अगर आप English ना बोल पाये तो आप को अच्छा नहीं लगेगा तो अब आईये जानते है की English कैसे बोलते है? 


1- गलतियां करने से मत डरो 


जी हाँ अगर आप भी उन लोगों में से एक है जो की English बोलने से डरते है की अगर अपने गलत बोल दिया तो लोग आप पर हसेंगे तो मेरी मानिये यही बात आपको english को जानने से रोक रही है अब इसका उपाय भी बताएँगे लेकिन सबसे पहले जानते है की आप गलतियां क्यों कर रहे अब आप ज्यादातर उसी चीज में दिक्कत करते हो जिसमे आप नये हो या वो चीज आपको सही से आती ना हो | और इसलिए मैं आपको बता दू की अगर आज आप गलतियां करने से डर गए तो फिर आगे आने वाले मौके आप पर हसेंगे |

लेकिन फिर भी आप यही चाहते है की नहीं मुझ पर कोई नहीं हँसे तो मेरे पास आप के लिए जबरदस्त trick है -

आप आईने या शीशे के सामने खड़े हो कर भी english बोलने की कोशिश कर सकते है जो की बहुत कर गर है आप लगातार हरदिन ऐसा करेंगे तो फिर आप बिना डरे english बोल पाएंगे इस trick को बड़े बड़े लोग try करते है

2-English news paper पढ़े !

अब ये trick आप माने या नहीं लेकिन इसे हर किसी ने किया जो एक अच्छी इंग्लिश बोल लेता है इंग्लिश बोलने के लिए शब्द चाहिए होते है ये आपको भी पता है vocablary अच्छी होनी जरूरी है अब आप ऐसे तो कोई शब्द तो ढूँढ नहीं सकते इसलिए आप सभी को newspaper अख़बार बहुत अच्छा जरिया हो सकता है क्यूंकि आपको लोग ढेरों अच्छे अच्छे शब्द मिलेंगे और फिर इनका अर्थ आप Google से भी पूँछ सकते है जैसे बहुत Famous tool 'Google Translate' ये भी आपकी हेल्प कर सकता है

अगर आप अंग्रेज़ी अख़बार पढ़ते हो तो इसे आप खुद महसूस करोगे कि कहीं न कहीं आपकी अंग्रेज़ी में सुधार हो रहा है कुछ अच्छे अंग्रेज़ी अखबार जिनका उपयोग आप अपनी अंग्रेजी को बेहतर करने में कर सकते है जैसे  :- The Hindu, Times of India, The Indian express आदि है जो आपको अपनी भाषा में सुधार करने कि पूरी मदद करेंगे |


3-English news channels और English movies


अब आपको हम कुछ अच्छी ट्रिक्स दें रहें है जो आपकी इंग्लिश को इम्प्रूव करने कि पूरी मदद करेंगी इनमे से एक्सपर्ट जिस ट्रिक को सबसे अच्छी मानते है वो  

ये सबसे अच्छा तरीका है अब आप कहेंगे कि हमें तो कुछ समझ नहीं आएगा तो आपको बता दें कि शुरू में वैसे भी कुछ भी समझ नहीं आएगा पर धीरे धीरे एक एक दिन बाद आपको खुद आपको यही लगेगा कि han इसका कुछ अच्छा प्रभाव पढ़ रहा है अब कुछ अच्छे news channels जो english सीखनी है तो आपको काम आएंगे :- WION NewsBBC NewsCNN, DD India, Russia TodayFrance 24 आदि चैनल्स आपके काम आएंगे जो कि एक plus पॉइंट है पर सवाल है कि आखिर कैसे देखिये जब लगातार आप TV पर देखोगे वही English के शब्द तो आप धीरे धीरे एक शब्द का अर्थ निकलोगे और उनके बोलने के तरीके को भी समझ सकोगे आप चाहे तो English blog भी पढ़ सकते है जैसे :- Infoadi

4-हर दिन dairy लिखने कि आदत 

अब ये ट्रिक सबसे ज्यादा अच्छी मानी जाती है आपको तो पता होगा कि जितने भी सफल लोग होते है वो हर दिन डायरी जरूर लिखते है कि उनका दिन कैसा गया तो आप भी ये एक अच्छी आदत कि शुरआत आज से कर सकते है बस आप इस आदत के ज्यादा फायदे लोगे क्यूंकि आपको ये डायरी इंग्लिश में लिखनी होगी बिल्कुल हाँ क्यूंकि बिना कोई practise अगर आप english में अच्छे होना चाहते हो तो आप कि ये गलत फहमी है आपको हर दिन हर पल english को सोचना समझना है और दिन के आखरी में अपनी एक डायरी में उसे लिखना होगा जो कि आपको एक  अच्छी positive feelings से भर देगा और ऐसा होना भी चाहिए |

5- शब्दों का synonyms खोजना 


अब synonyms का मतलब पर्यायवाची ही होता है जैसे अगर कोई व्यक्ति बोलता है कि

'This is huge' 

कोई बोलता है

'This is massive'

अब दूसरा वाक्य सामने वाले कोई ज्यादा प्रभावित करेगा इस लिए समझने वाली बात है कि आपको किस तरह से English सीखनी है अगर सामान्य तो ठीक पर अगर आप चाहते हो कि नहीं मैं एक अच्छी और advanced english सीखूं तो आपको हर दिन नये नये शब्द के पर्यायवाची सीखने होंगे इसके लिए Google आपका सबसे मददगार साबित होगा उम्मीद है ये Tips आपके जरूर काम आएंगी 


Opinion : अब हमारी राय है कि आप ये post ज्यादा से ज्यादा share करें लेकिन आपसे अपील है कि English सीखिए पर Hindi को भी प्राथमिकता एवं महत्त्व जरूर दें क्यूंकि आज कल English भाषा के शब्द हिंदी से लिए जा रहे है ऐसे में हमें भी हिंदी को महत्त्व देना चाहिए |

Tag Terpopuler

Made with Love by

Pixy Newspaper 11 Template is Designed Theme for Giving Enhanced look Various Features are availabl…