क्या भारत में लागू हो सकता है जनसंख्या नियंत्रण कानून? -Population control law in India?

Can Indian government implement Population Control Law ? In hindi full explained

Can Indian government implement Population Control Law ? In hindi full explained


Can We implement Population Control Law ? let's take a look on this

जनसख्याँ कानून एक ऐसा कानून है जिसे हर उस देश को बना लेना चाहिए जहाँ गरीबी, बेरोजगारी व संसाधनों की कमी तेज़ी से बढ़ती जा रही है जिसमे एक देश है India भारत तो क्या भारत में ये कानून लागू किया जा सकता है और इसके क्या मायने होंगे इसके फायदे क्या है कैसे होगा लागू? 

In दिनों आज कल हम सभी लोगों में एक Trend देखा है की लोग बढ़ती आबादी को लेकर चिंतित है एक खास वर्ग को छोड़कर लोग बढ़ती आबादी से परेशान व इसके नुकसान को भी भली भांति समझ भी रहें है और हरदिन भारत में Population control law की मांग बहुत तेज़ी से बढ़ रही है वहीं लोग इस समस्या पर अपना अपना दृष्टिकोण भी रख रहें है जैसे की सामाजिक दृष्टिकोण व सांप्रदायिक दृष्टिकोण जो की रखना जरूरी भी है The indian express की Report मुताबिक 2050 तक भारत में मुस्लिम आबादी बहुत ज्यादा हो जायेगी जो की Indonesia जहाँ पर सबसे ज्यादा मुसलमान है उससे कई गुना ज्यादा हो जायेगा खैर हम बात करते है की 

Can india implement population control law? 


भारत में बड़े स्तर पर बढ़ रही गरीबी और बेरोजगारी जो की आजादी के बाद बहुत कम हो जानी चाहिए थी वो अभी भी लगातार बढ़ रही तो इसका एकलौता कारण जनसंख्या ही है 

अब ये तो साफ़ है की जनसंख्या नियंत्रण कानून बिल्कुल जरूरी है पर ये लागू क्यों नहीं हुआ? 

बंटवारे के बाद ही भारत की आबादी लगभग 33 करोड़ थी पर क्या अब ऐसा है नहीं ! अब ये आबादी कई गुना ज्यादा है जो कि कोई गर्व की बात नहीं क्या अपने कभी भी सोचा है जिन अमीर देशों को आप जानते हो उनकी अमीरी का मुख्य कारण यही कम जनसंख्या है दुख तो तब होता है की भारत की किसी भी सरकार ने इस जरूरी विषय पर नहीं सोच भारत में लोग बेरोजगारी पर तो बड़ा बोलते है पर कभी इसपर बात नहीं होगी 


चलिए बात करते है की क्या ये लागू हो सकता है? 

इसका सीधा जवाब हाँ है पर इस पर भी कई सवाल होंगे ठीक जैसे CAA और NRC पर हुए लेकिन इस बार आप उससे भी बड़े विद्रोह के लिए तैयार रहना क्यूंकि

कुछ leftist, बुद्धिजीवी,  liberals व कुछ पत्रकार इसे सीधे किसी खास वर्ग को निशाना बनाया जा रहा है यही बोलेंगे तो अब आप समझ गए अगर ऐसा bill लाया गया तो जाने कहाँ कहाँ शांतिदूत विद्रोह के नाम पर दंगा फैलाये और बाद में कोई और बाग में protest करें तो ये समझ लीजिये ये कानून ला पाना किसी भी सरकार के लिए चुनौती पूर्ण होगा पर अगर ये कानून आया तो क्या होगा इसके फायदे जानते है :-


• अगर कोई ऐसा कानून आता है तो भारत में जनसंख्या balance या संतुलित रहेगी 

• खेती आदि के लिए जमीन बची रहेगी 

• कुछ सालों बाद नौकरी में लगातार बढ़ रहें competition में कमी आएगी. 

• गरीबी कम हो जाएगी  

• जरूरी संशाधन जैसे खाना पानी आदि के दुरपयोग में कमी आएगी 

• मजहब की आड़ में एजेंडा चलाने वालों का बुरा हाल होगा 



अब आप समझ गए की ye कानून कितना ही जरूरी है सबके लिए लेकिन कुछ खास वर्ग को ये बात नहीं समझ आएगी अगर आपको आई तो share कर दीजिये 

- The Prodates

Tag Terpopuler

Made with Love by

Pixy Newspaper 11 Template is Designed Theme for Giving Enhanced look Various Features are availabl…