Bahrain में मुस्लिम महिला ने तोड़ी भगवान गणेश की मुर्तिया | Lord Ganesh sculptures destroyed by Muslim women in Bahairan

Lord Ganesh sculptures destroyed by Muslim women in Bahairan

 

Lord Ganesh sculptures destroyed by Muslim women in Bahairan

Bahrain में एक मुस्लिम महिला ने हिन्दू देवता गणेश भगवान की मूर्ति तोड़ दी एक दुकान में ऐसे में इस औरत का क्या हुआ आईये जानते है ? गणेश चतुर्थी आती जा रही है जैसे-जैसे नजदीक आ रही है और लोगों को उसके खिलाफ षडयंत्र रचने का भी एक बढ़िया सा मौका मिलने वाला है खैर यहां पर आपको बता दें बहराइन से एक बहुत ही दर्दनाक तस्वीर सामने आई  जहां पर आपको बता दें जहां पर भी यह मूर्ति तोड़ी गई है उसमें जिस महिला ने मूर्ति तोड़ी गई उस पर कारवाई तो कर ली गई है और ऊपर से अधिकारियों ने बयान जारी किया है और कहा है कि यहां पर सब धर्म के लोग रहते हैं और यहां पर सब का सम्मान होता है और यहां पर जिस महिला ने एक खास धर्म के ऊपर नफरत की आग सूखने का जो प्लान बनाया था उसको हम लोगों ने गिरफ्तार कर लिया है और साफ कह दिया गया है कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी हालांकि आपको बता दें कि बहराइन एक मुस्लिम आबादी वाला देश है जहां पर सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी रहती है हालांकि यह कहना कि Bahrain एक secular देश है तो ये गलत है  फिर भी आमतौर पर यही देखा गया है कि यहां पर सब की धर्म के लोग मिल जुल कर रहते हैं और कभी भी ऐसी घटनाएं यहां पर सामने नहीं आती हालांकि इस बार की घटना सामने आई है जिसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात तो कही जा रही है अब देखना होगा कि क्या होता है ना कि आपको बता दें कि इस महिला ने ऐसा क्यों किया ऐसा बताया जा रहा है कि यह महिला हिंदू धर्म से बहुत चिढ़ती थी और शायद इसीलिए इसमें यह सब किया और इसमें से इसमें हिंदू देवताओं की मूर्तियां तोड़ दी और एक बात यहां पर जो जरूरी है वह यह है कि यहां पर जो महिला ने मूर्ति तोड़ी है वह केवल एक भगवान की है और लेकिन मूर्तियां काफी तोड़ी है और कानूनी कार्रवाई की गई है

 हां कि भारत ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और आगे से ऐसी घटनाओं को ना होने की सलाह दी है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बहराइन की आबादी 1300000 है और जिसमें से 400000 भारतीय रहते हैं यहां पर हिंदू आबादी 9.8% है हालांकि वैश्विक स्तर पर की घटना आप ऐसा कह सकते हैं कि कोई नई घटना नहीं है ऐसी कई घटनाएं सामने आई है जब कई आपके आतंकवादियों ने कई जिहादियों ने ऐसे मंदिरों पर हमला किया है बहरान में काफी ज्यादा हिंदू मंदिर हैं और यहां भी इंडोनेशिया की तरह हिंदू धर्म का सम्मान होता है आपकी जानकारी के लिए बता दें हिंदू धर्म में इंडोनेशिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम पाए जाते हैं पर फिर भी वहां पर इतना बुरा हाल नहीं है जितना कि पाकिस्तान में देखा गया

कहा कि ऐसी घटना को 2020 में होना अपने आप में एक प्रश्न एक्शन में को खड़ा कर देता है कि लोग जिस समय अपने आप में ही व्यस्त हैं और उस समय लोग अपने रोजगार के लिए चिंतित हैं आने वाले समय के लिए आने वाले भविष्य के लिए चिंतित हैं समय लोगों के पास इतना समय कैसे है कि किसी विशेष धर्म के लोगों के लिए आपदाएं खड़ी कर सके और उनके मजाक उड़ा सके यह समझ नहीं आता अभी तक पढ़ा की खाड़ी देशों में ऐसी बातें करना और वहां पर ऐसी पर पाबंदी है ऐसी चीजों पर पर यह समझ सकते हैं कि इस घटना ने लोगों की मानसिकता को खोल दिया है और उनकी असलियत को दर्शाएं ऐसी घटनाएं सामने आई है कि हमारे देश के बुद्धिजीवी हैं आपको बताना जरूरी है कि ऐसी घटनाओं पर कोई कुछ भी नहीं बोलने वाला कैसा लगा आपको क्या लगता है कि ऐसी घटनाएं आप मुझे दीजिए Prodates 


पता होगा कि आमिर खान हैं जिन्होंने अभी तुर्की में क्या किया तुर्की में खैर यह उनका अपना व्यक्तिगत मामला हो सकता है पर अब यह मामला ट्रोलर्स के हत्थे चढ़ चुका है यह मामला है कि आमिर खान को तुर्की की फर्स्ट लेडी से मिलेगी क्या जरूरत थी आप बता दें तुर्की की महिला जो है वह हमेशा भारत के खिलाफ रही है और यूएन में भी उसने भारत के पूरे सहयोग को नहीं दिया और पूरा सहयोग पाकिस्तान को दे दिया भारत को उसने एक बार भी दोस्त बनाने की कोशिश नहीं किया तुर्की ने और तुर्की के पास हमारे ऐसे बॉलीवुड एक्टर जाते हैं तो इस देश की जनता जिस ने इनकोlर बनाया इनको उसका बिल बनाया उसको बड़ा दुख होता है और मुझे लगता है झूठी देशभक्ति दिखाने से क्या फायदा जो अपने अपने देश के दुश्मनों के महलों में आप जा कर आराम से चाय पी के फोटो खिंचवाते हैं यह मामला इसी में बताने की जरूरत इसलिए S क्योंकि मुझे लगा कि ऐसा हो सकता है कि आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि आखिर चल क्या रहा है यहां पर भी

Tag Terpopuler

Made with Love by

Pixy Newspaper 11 Template is Designed Theme for Giving Enhanced look Various Features are availabl…